¡Sorpréndeme!

Putrada Ekadashi 2021: पुत्रदा एकदाशी पर संतान प्राप्ति के लिए करें ये उपाय | Boldsky

2021-08-17 124 Dailymotion

हर वर्ष पौष और सावन माह में पुत्रदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। सावन मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली एकादशी को सावन पुत्रदा एकदाशी के नाम से जाना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, इस वर्ष सावन पुत्रदा एकदाशी (Putrada Ekadashi 2021) 18 अगस्त बुधवार के दिन पड़ने वाली है। मान्यताओं के मुताबिक, सावन मास में पड़ने वाली पुत्रदा एकादशी पर विशेष उपाय करना लाभदायक है। इस दिन जो संतान हीन दंपत्ति भगवान विष्णु की आराधना करता है तथा खास उपाय करता है उसे सुंदर और योग्य संतान की प्राप्ति होती है। पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) पर कुछ खास उपाय करना भक्तों के लिए फलदायक है।

#PutradaEkadashi2021 #PutradaEkadashi2021Upaay